न्यू रोशनी जन कल्याण सेवा समिति बीकानेर के द्वारा खेल रहे बच्चों को कराया अल्पाहार

16 मार्च बीकानेर। न्यू रोशनी जन कल्याण सेवा समिति ने सामाजिक सरोकार करते हुए अहम शुरुआत की। हम आप को बात दे आज रामपुरा बस्ती के शिव ग्राउंड में खेलते हुए बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की। इस दौरान बच्चों को कोल्ड ड्रिंक कचोरी समोसा खिलाकर  खेल किट देने का आश्वासन दिया।

न्यू रोशनी जन कल्याण सेवा समिति बीकानेर के द्वारा खेल रहे बच्चों को कराया अल्पाहार

न्यू रोशनी जन कल्याण सेवा समिति बीकानेर के द्वारा खेल रहे बच्चों को कराया अल्पाहार

 इस दौरान संस्था के अध्यक्ष  सैय्यद सद्दाम हुसैन ने बताया कि  इस प्रकार के सामाजिक सरोकार कार्य करते रहते हैं। न्यू रोशनी जन कल्याण सेवा संस्थान, बीकानेर को समाज में जागरूकता और सुधार लाने के लिए स्थापित किया गया है। हमारा उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और समाज के विकास में योगदान देना है। इस दौरान उमेद सिंह रघुवंशी कोषाध्यक्ष, इमरान अली सचिव,  बरकत अली, इस्लामुद्दीन,  रोशनी,  उमर फारूक आदि सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.